जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष ने की ठंड से बचाव के लिए अलाव की व्यवस्था
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित ब्लॉक मोड़ के समीप जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार वर्मा ने अपने निजी खर्चे से शनिवार को अलाव की व्यवस्था की। इस दौरान जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष ने बताया कि ठंड को देखते हुए चतरा-हजारीबाग मुख्य पथ के गिद्धौर ब्लॉक मोड समीप अलाव की व्यवस्था अपने निजी खर्चे से किया है। इस मुख्य पथ से कई लोग पैदल भी गुजरते हैं। इस दौरान कई लोगों को ठंड से निजात पाने को लेकर अलाव की व्यवस्था की है। अलाव की व्यवस्था के लिए जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष की आसपास के लोगों व राहगीरों ने सराहना की है।