एनडीपीएस के फरार अभियुक्त को पुलिस ने भेजा जेल
गिद्धौर(चतरा)। पुलिस ने एनडीपीएस के एक फरार आरोपी को सदर थाना क्षेत्र के लुटू टोला से गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया। फरार आरोपी चतरा सदर थाना क्षेत्र के मसूरिया तरी के लूटू टोला के जगन गंझू का पुत्र संतोष गंझू है। जानकारी देते हुए गिद्धौर थाना प्रभारी गुलाम सरवर ने बताया कि गिद्धौर थाना कांड संख्या 34/2021 में गिरफ्तार अभियुक्त नामजद था और तब से फरार चल रहा था।छापेमारी टीम में थाना प्रभारी के साथ पुलिस अवर निरीक्षक रामदेव वर्मा सहित ससस्त्र बल के जवान शामिल थे।