*एस एस जे फाइनेंस कंपनी रांची के नाम से पैसा दुगुना कर देने के नाम से करीब पैंतीस लाख रुपए ठगी करने वाला भेजा गया सलाखों के पीछे*

0
135

झारखण्ड/गुमला- गरीबों को निशाना बना कर उनके पैसों को दुगुना कर देने के नाम पर करीब 35 लाख रुपए की ठगी करने वाले गिरोह का अभियुक्त उज्जवल सेन गुप्ता को चैनपुर थाना पुलिस ने रांची के टाटीसिलवे से गिरफ्तार कर गुमला-मंडल कारा भेज दिया गया है आज शनिवार को गुमला एसपी हरविंदर सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित करते हुए लाखों रुपए की ठगी करने वाले अभियुक्त उज्जवल सेन गुप्ता को मीडिया के सामने पेश करते हुए कहा कि चैनपुर थाना में लोगों को पैसा दुगुना कर देने का झांसा देते हुए एस एस जे फाइनेंस कंपनी रांची के नाम से ठगी की गई थी इस कांड को लेकर अनुरंजन टोप्पो ग्राम मडईकोना चैनपुर थाना निवासी ने चैनपुर थाना में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा था कि एस एस जे फाइनेंस कंपनी रांची के द्वारा पैसा दुगुना कर दिया जाएगा और इसके झांसे में आकर 25 लाख रुपए एवं अन्य लोगों से 10 लाख रुपए की ठगी कर ली गई है इस मामले को लेकर चैनपुर थाना कांड संख्या 41/2023 दिनांक 28/09/2023 को प्राथमिक अभियुक्त पवन कुमार यादव ग्राम नाथपुर एवं उज्जवल सेन गुप्ता टाटीसिलवे निवासी को लेकर विभिन्न धाराओं 406/419/420/468/471/34 भा,द वि लगाते हुए इनकी तलाश करने के लिए चैनपुर थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह,पु अ नि राजेश कुमार आरक्षी अजय कुमार सिंह सुचीत कुमार ने रांची टाटीसिलवे निवासी उज्जवल सेन गुप्ता को गिरफ्तारी करने में कामयाब रहे वहीं एसपी हरविंदर सिंह ने कहा कि पकड़े गए अभियुक्त ने अपना अपराध कबूल कर लिया है और इसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है वहीं एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि चूंकि यहां के भोले-भाले और गरीबों से ठगी का मामला सामने आया था और इस पर नकेल कसने के लिए पुलिस टीम ने बेहतर काम कर अभियुक्त को गिरफ्तारी की है और इस ठगी में अन्य लोगों को लेकर पुलिस शिकंजा कसने के साथ ही पकड़े गए अभियुक्त के साथ चेक बरामदगी एवं दो मोबाइल सेट बरामद किया गया है।