झारखण्ड/गुमला- घाघरा प्रखंड के टांगर सिकवार गांव में पौष जतरा के अवसर पर शनिवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड उप प्रमुख शिव देवी, पूर्व जिला परिषद सदस्य सह भाजपा नेता तेम्बू उराव मुखिया फिरंगी उराव सहित अन्य अतिथियों ने ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम में उपस्थित कलाकारों द्वारा कई आधुनिक नागपुरी ठेठ हिंदी गीतों पर नृत्य गीत प्रस्तुत किया गया। साथ ही खिलौने मिठाइयां की दुकानें सजी। वही बच्चों सहित लोगो द्वारा जमकर खरीदारी किया गया ।मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रखंड उप प्रमुख शिव देवी ने कहा कि पौष जतरा के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जा रहा है जिसे आप सभी शांतिपूर्ण तरीके से लुफ्त उठाएं ।नशा पान से दूर रहें किसी भी तरह का आपसी मतभेद ना करें।वही पूर्व जिला परिषद सदस्य तेम्बू उराव ने कहा कि जतरा हमारे पूर्वजो की दी गई धरोहर है हमें इसे सझोय के रखना है जतरा में आपसी मेल जोलभाईचारा बढ़ती है ।मौके पर उपस्थित लोगों में भाजपा नेता श्याम किशोर पाठक आशीष सोनी ,अमित ठाकुर,कृष्ना कुमार लोहरा,शोभनाथ लोहरा, अरुण प्रसाद चौरसिया, रिंकू चौरसिया ,दिनेश साहू, भूपेंद्र नाथ राम, रवि पहान,जसवंत महतो,लोहरा मुंडा,राजा मुंडा,जीतराम मुंडा,दीपक चौरसिया,देवी ठाकुर, सावन लोहरा,संजय लोहरा,राकेश चौरसिया,राहुल,लालजीत उराव ,गुला मुंडा,बिपिन चौरसिया,गोविंद,सूरज,छोटू,सहित कई लोग उपस्थित थे