*बचपन प्ले स्कूल के बच्चों ने किया थाने का शैक्षणिक भ्रमण *

0
192

झारखण्ड/गुमला- लोहरदगा रोड स्थित बचपन स्कूल के यूकेजी के बच्चों ने आज गुमला थाने का भ्रमण कर पुलिसिंग एवं उनके द्वारा किए जाने वाले सेवा , उनकी कर्तव्य निष्ठता , त्याग कर पर्व त्योहारों में भी परिवार से दूर रहकर समाज और आम जन को सुविधा युक्त एवं भयमुक्त सुरक्षित वातावरण प्रदान करने वाली सेवा के लिए उन्हें धन्यवाद दिया ।साथ ही बच्चों ने यह भी सीखा कि नियम कानून का पालन कर एक जिम्मेवार नागरिक कैसे बना जा सकता है , जिससे कि समाज भय एवं अपराध मुक्त हो सके ।बच्चों को यह भी सीखने में मदद मिली कि पुलिस हमारी सुरक्षा के लिए हमेशा तैयार रहती है। और हमें उनका सहयोग करना चाहिए।इस शैक्षणिक भ्रमण को सफल बनाने में चंदा कुमारी , सुचिता , भरत सिंह एवं थाने के सभी पुलिसकर्मियों का योगदान रहा ।