*चैनपुर थाना क्षेत्र के कोनकेल गांव में जंगली हाथियों ने किसानो के फसलों को किया नष्ट पीड़ित किसान ने वन विभाग से मुआवजे की मांग

0
95

झारखण्ड/गुमला- चैनपुर थाना क्षेत्र के कोनकेल गांव में बीती रात जंगली हाथी ने गांव के चार किसानो के खेत में लगे आलू एवं अन्य सब्जियां की फसल को रौंद कर पूरी तरह से नष्ट कर दिया घटना के संबंध में पिड़ित किसान पीटर खलखो,अलबुनिस लकड़ा, जस्टीन लकड़ा, सुशील खलखो ने जानकारी देते हुए बताया कि रात 3 बजे के करीब पांच जंगली हाथी हमारे बारी में पंहुच कर बारी में लगे आलू की फसल को नष्ट करने लगा फिर उसके बाद बगल के खेतों में जाकर सब्जियां को नष्ट करने लगा जिसके बाद गांव के अन्य किसानों के फसल को भी नष्ट करने लगा जिसके बाद सभी गांव के लोग मिलकर हाथियों को काफी मशक्कत के बाद खदेड़ने में सफल रहे इधर हाथियों के आने की सूचना चैनपुर वन विभाग को दी गई लेकिन इस दिशा में अभी तक वन विभाग के द्वारा कोई भी पहल नहीं की गई है इधर सभी पीड़ित किसानों ने वन विभाग से उचित मुआवजे की मांग की है।