*घाघरा-थाना क्षेत्र के देवाकी डैम में नहाने गई युवती की डुबने से हुई मौत – पुलिस ने शव बरामद किया*

0
100

झारखण्ड/गुमला- घाघरा थाना क्षेत्र के देवाकी डैम में डूबने से लगभग 29 वर्षीय युवती की मौत हो गई-जानकारी के अनुसार युवती की मां महामानी देवी ने बताया कि उसकी पुत्री जबाईन कुमारी आज शनिवार को लगभग 9 बजे गांव के की डैम में नहाने जाने की बात कह कर गई. काफी देर हो जाने के बाद जब वह लौट कर नहीं आई तो उसकी मां डैम के पास जाकर देखी तो डैम के किनारे अपनी बेटी का कपड़ा पड़ा मिला पानी में उतर कर देखा गया तो जबाइन का शव भी डैम से बरामद हुई. इसके बाद इसकी सूचना घाघरा थाना को दी गई थाना से एसआई निर्मल महतो घटनास्थल पहुंच शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस पूरे मामले में मृतिका की मां ने थाना में यूडी केश दर्ज करायी है।