सूर्यकुंड उत्सव को लेकर पुलिस व आयोजन कर्ताओं द्वारा स्थल का किया गया निरीक्षण

0
75

सूर्यकुंड उत्सव को लेकर पुलिस व आयोजन कर्ताओं द्वारा स्थल का किया गया निरीक्षण

बरकट्ठा:- प्रखंड क्षेत्र के ऐतिहासिक धार्मिक पर्यटन स्थल सूर्यकुंड धाम में लगने वाले सूर्यकुंड उत्सव कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जिला ग्रामीण विकास विभाग के सचिव सुनील कुमार ,उनके टीम के सदस्यों और गोरहर पुलिस के द्वारा स्थल का निरीक्षण किया गया।वहीं सुनील कुमार ने बताया कि टेंट लगाने का कार्य आज से प्रारंभ हो जाएगा।इस निमित जेसीबी से स्थल का समतलीकरण का कार्य प्रारम्भ किया गया। बताया कि कार्यक्रम में आठ जगह चेकिंग होगा । सभी लोगों को पास लेना अति आवश्यक है। बिना पास के कोई भी व्यक्ति अंदर प्रवेश नहीं कर सकते हैं।कहा कि 70 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता वाली टेंट बनाई जा रही है।साथ ही बड़े बड़े एलईडी स्क्रीन भी लगाये जायेंगे।उन्होंने लोगों को “माइक्रो डोनेशन फोर सूर्यकुंड उत्सव एप” के माध्यम से सहयोग राशि देने की अपील की। बताया कि यह कार्यक्रम पूर्ण रूप से अनुदानित कार्यक्रम है ।मेरा कार्यक्रम पूर्व से निर्धारित है इसमें बदलाव की कोई संभावना नहीं है।