पूर्व विधायक के पहल पर ग्रामीणों को मिला 25 केबीए का ट्रांसफार्मर

0
86

पूर्व विधायक के पहल पर ग्रामीणों को मिला 25 केबीए का ट्रांसफार्मर

बरकट्ठा:- प्रखंड़ अंतर्गत शिलाडीह पंचायत के ग्राम डोंड़हारा टोला डुमरिया टांड में 15 केबीए का बाल्टी ट्रांसफॉर्मर लगा हुआ था।इससे ग्रामीण लो भोल्टेज की समस्या से परेशान थे। ग्रामीणो ने इसकी सूचना पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव को दिया। सूचना पाकर पूर्व विधायक ने विद्युत विभाग के उच्च पदाधिकारियों से बात कर ग्रामीणों को 25 केबीए का ट्रांसफार्मर उपलब्ध करवाया। तत्पश्चात शुक्रवार को ट्रांसफार्मर का उदघाटन पूर्व विधायक के द्वारा विधिवत नारियल फोड़कर व फीता काटकर किया गया। ग्रामीणों ने इस कार्य हेतु श्री यादव को धन्यवाद देते हुए कहा कि पूर्व विधायक जनता की समस्या का समाधान के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। कोई भी मामले हो मामले को अविलंब संज्ञान लेकर त्वरित समाधान करते हैं। मौके पर पूर्व विधायक प्रतिनिधि राजकुमार नायक, समाजसेवी दर्शन सोनी, मुस्लिम मिंया, किशुन साव, धौकल साव, गिरधारी साव, टुकन साव, जिबलाल साव, छोटी साव, बालेश्वर साव, रामसहाय साव, डोमन साव, रामा साव, हरखू साव, मेघलाल साव, शुभाष साव, गंझू साव, लालमणि देवी, शोहवा देवी, उषा देवी, लीलावती देवी, सबिता देवी, शांति देवी, खेमिया देवी,धर्मी देवी समेत सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।