टंडवा (चतरा) शादी के फेरों के बीच सात जन्मों तक साथ-साथ जीने और मरने की कसमें खाने वाली 20 वर्षीय हेमा का प्रेम विवाह महज पांच माह के अंदर हीं उन कसमों को आत्मसात कर लिया जिन सपनों के साथ प्रेमी पवन भुइयां के साथ उसने शादी की थी। दुर्भाग्यवश उसे आजीवन ना तो पति का साथ मिल सका और ना हीं ससुराल में अपनापन और प्यार। विदित हो कि राहम गांव निवासी पवन भुइयां की संदेहास्पद मौत के वियोग में उसकी पत्नी हेमा ने भी फांसी लगाकर अपनी जीवन- लीला समाप्त कर ली। घटना की पुष्टि टंडवा इंस्पेक्टर उमेश राम ने किया है। दंपत्तियों के दर्द भरी प्रेम दास्तान टंडवा में चहुंओर लोगों के जुबां पर है। बता दें 11 अप्रैल को संदेहास्पद व सनसनीखेज पवन भुइयां की हत्याकांड मामले में पिता पर अपने पुत्र द्वारा प्रेम विवाह किये जाने से आक्रोश में आकर निर्ममता से मौत के घाट उतारने के आरोपों से आमजन स्तब्ध थे, जिसकी गुत्थी अभी पुलिस सुलझा भी नहीं पायी थी कि 13 अप्रैल की सुबह हेमा अपने बहन हजारीबाग जिले के दारू में जाकर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका के परिजनों ने सोमवार को घटना की सूचना टंडवा इंस्पेक्टर को दिया है। स्मरण हो कि मृतका अपने पति की हत्या का आरोप अपने हीं सास, ससुर व अन्य पर लगाकर थाना में मामला दर्ज कराया था। जिसपर पुलिस ने आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेजा है।