*प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन का पीएलएफआई का एक सदस्य गिरफ्तार – संगठन विस्तार के लिए लड़कों की तलाश, पुलिस गतिविधियों की सूचना एवं लेवी मांगने में लगा हुआ था* *कामडारा थाना क्षेत्र से प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन का उग्रवादी माडु टोपनो उर्फ सहाय टोपनो उर्फ संदीप बारला एक देशी पिस्तौल दो 8 एम एम जिन्दा गोली एवं संगठन का पर्चा के साथ गिरफ्तार – कामडारा थाना में 3 तुपुदाना थाना में 1 एवं जरियागढ थाना में 2 मामले में हैं अभियुक्त*

0
138

झारखण्ड/गुमला- गुमला-एसपी हरविंदर सिंह को गुप्त सूचना मिलने पर गठित पुलिस टीम ने कामडारा थाना क्षेत्र के रामतुल्या जंगल में दबिश देकर प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई का सक्रिय सदस्य माडु टोपनो उर्फ सहाय टोपनो उर्फ संदीप बारला को एक देशी पिस्तौल दो 8 एम एम जिन्दा गोली एवं संगठन का पर्चा के साथ गिरफ्तार किया गया है। गुमला एसपी हरविंदर सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित करते हुए कहा कि 4 जनवरी को गुप्त सूचना मिली थी कि कामडारा थाना क्षेत्र के रामतुल्या जंगल में कुछ उग्रवादी संगठन के लोगों को लगातार देखा जा रहा है इस सूचना पर पुलिस टीम गठित की गई थी जिसमें कामडारा थाना प्रभारी कौशलेंद्र कुमार पु,अ,नि, अनुज कुमार,हेमराज कुमार,सुरज कुमार यादव एवं सैट के जवानों ने उपरोक्त जंगल में दबिश दी पुलिस को देखकर उग्रवादी भागने लगे जिसमें एक उग्रवादी पकड़ लिया गया पुछताछ करने पर उसने बताया कि वह उग्रवादी संगठन पीएलएफआई का सक्रिय सदस्य हैं एवं संगठन के लिए लड़कों की तलाश कर रहा था साथ ही वह कामडारा थाना क्षेत्र में सक्रिय होकर चल रहें विकास कार्यों से लेवी मांगने एवं पुलिस की गतिविधियों को पीएलएफआई संगठन तक पहुंचाने का काम किया करता है एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि इसके पास से एक देशी पिस्तौल दो 8 एम एम जिन्दा गोली भी बरामदगी हुई है पकड़े गए उग्रवादी माडु टोपनो उर्फ सहाय टोपनो उर्फ संदीप बारला पिता बुधवा टोपनो ग्राम रामतुल्या निवासी थाना कामडारा जिला गुमला- के उपर पूर्व में भी अपराधिक मामले दर्ज हैं जो कामडारा थाना में कुल तीन मामले कांड संख्या 58/2020,44/2021एवं 45/2021 सहित जरिया गढ थाना में कुल दो मामले कांड संख्या 08/2022एवं 09/2822 वहीं तुपुदाना थाना में कांड संख्या 158/2022 सभी मिलाकर कुल 6 मामले में वांछित पाया गया है। पकड़े गए पीएलएफआई उग्रवादी को मीडिया के सामने प्रस्तुत करते हुए जेल भेजा गया।