रांची। चतरा के हंटरगंज स्तिथ प्रसिद्ध मां कौलेश्वरी मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल कल रांची के प्रोजेक्ट भवन में पर्यटन निदेशक अंजली यादव से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने उन्हें 25 सूत्री मांग पत्र भी सौंपा जिसमें मंदिर और क्षेत्र के विकास से जुड़ी मांगे शामिल थी।प्रतिनिधिमंडल ने पर्यटन निदेशक को मंदिर के इतिहास की जानकारी देते हुए बताया कि यह शक्ति स्थल तीन धर्मों का संगम है और यहां प्रति वर्ष बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक आते हैं।प्रतिनिधि मंडल में प्रबंधन समिति के संतोष कुमार सिंह, कौशलेंद्र कुमार सिंह, संदीप मिश्रा, अभय शंकर सिंह सहित अन्य शामिल थे।