झारखण्ड/गुमला- घाघरा एसएस हाई स्कूल के समीप पैदल सड़क पार कर रहे व्यक्ति को शुक्रवार को मोटरसाइकिल सवार ने टक्कर मार दी जिससे सड़क पार कर रहे बुरहु ग्राम निवासी वर्तमान घाघरा में रह रहे बलराम पांडे गंभीर रूप से घायल हो गये। वही ग्रामीणों की मदद से घायल बलराम पांडे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु घायल बलराम पांडे को गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं मोटरसाइकिल चला रहे लवादाग निवासी ज्योतिष बारला व मोटरसाईकल सवार सिमोन केरकेट्टा को हल्की चोट लगी दोनों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा में किया गया। घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार बलराम पांडे सड़क पार कर अपने कपड़ा दुकान में जा रहे थे इसी दरमियान चांदनी चौक की ओर से नशे के धुत में तेज रफ्तार से आ रहे मोटरसाईकल चालक ने बलराम पांडे को टक्कर मार दी। जिससे बलराम पांडे गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं पुलिस घटनास्थल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा पहुंच घायल का हाल-चाल जाना और मामले की छानबीन में जुट गई है।