पोस्ता विनिस्टीकरन के दौरान एक केजी 8 सौ ग्राम गिला अफीम व 20 केजी डोडा बरामद
अजीत कुमार की रिपोर्ट
कुंदा(चतरा)। शनिवार को पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कुंदा थाना क्षेत्र अंतर्गत नवाडीह निवाशी रमन गंझू पिता कृपाल गंझू के घर से 700 ग्राम गिला अवैध अफीम के साथ दो बोरा में रखा डोडा लगभग (20केजी) बरामद की गई। मिली जानकारी के अनुसार बिक्री के उद्देश्य से अवैध गिला अफीम व डोडा को रमन गंझू अपने घर मे छिपा कर रखा हुआ था। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी दल का गठन किया गया, जिसमे प्रशिक्षु डीएसपी धनंजय राम व थाना प्रभारी परमानंद मेहरा व सशक्त बल के जवान शामिल थे। वहीं थाना क्षेत्र के बुटकुइया जंगल में पोस्ता विनिस्टीकरन अभियान के दौरान सहायक अवर निरीक्षक जय कुमार सिंह ने स्टील केन में रखे 1 केजी 268 ग्राम गिला अफीम बरामद किया।
(अजीत कुमार की रिपोर्ट)