ट्रक लुट कांड का पुलिस ने किया उदभेदन, तीन चोरों गिरफ्तार, भेजे गए जेल
चतरा। सदर थाना क्षेत्र से 14 चक्का ट्रक ओडी 14 आर 4850 लुट कांड का उदभेदन करते हुए पुलिस ने इसमें शामिल तीन चोरों को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया। सदर थाने में 16 फरवरी 2023 को मोहसीन पिता अब्दुल राउफ सा० ठेलवा विलाईगढ़ थाना राजगांगपुर जिला सुन्दरगढ़ उड़ीसा के द्वारा लिखित आवेदन के आधार पर एक 14 चक्का ट्रक ओडी 14आर 4850 के चोरी हो जाने के संबंध में सदर माामला दर्ज किया गया था। कांड दर्ज कर चोरी गये ट्रैक के बरामदगी एवं संलिप्त व्यक्तियों के गिरफ्तारी के संबंध में पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन के द्वारा एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने त्वारित कार्रवाई करते हुए प्रोफेशनल तरीके से चोरी गए 14 चक्का ट्रक की बरामदगी करते हुए कांड में संलिप्त रंजीत कुमार पिता नारायण साव, चट्टीपेटोंना थाना केरेडारी, जिला हजारीबाग, जितेन्द्र कुमार उर्फ प्रमोद पिता गौतम प्रसाद यादव, ग्राम मनोरथडीह, थाना सतगावां, जिला-कोडरमा व गौरी शंकर लाल गुप्ता पिता स्व. दुर्गा प्रसाद गुप्ता ग्राम उलहारा, थाना मांडू, जिला रामगढ तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत करने के उपरांत जेल भेज दिया गया। गठित टीम में पुनि सह थाना प्रभारी, मनोहर करमाली, पुअनि बीणा कुमारी, सअनि कांग्रेस प्रसाद यादव, अरुण दत्त व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।