खनन विभाग ने अवैध बालू लदे दो ट्रेक्टर को किया जब्त
मयूरहंड(चतरा)। खनन पदाधिकारी गोपाल दास ने शनिवार को छापेमारी अभियान चलाकर मयूरहंड थाना क्ष़्ोत्र अंतर्गत बड़करीया नदी सोकी घाट से दो अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया। इस दौरान दर्जनों ट्रेक्टर चालक नदी से ट्रेक्टर भगा कर ले जाने में सफल रहे। जब्त किए गए दोनों ट्रैक्टरों को मयूरहंड थाने के हवाले कर दिया गया है। पर खनन निरीक्षक द्वारा जब्त किए गए ट्रेक्टर के खिलाफ कोई लिखित थाना को नहीं दी गई है। वहीं दूसरी ओर खनन विभाग के कार्रवाई के बावजूद थाना क्षेत्र के बडकरीया नदी पेटादेरी, सोकी, नवडीहा, महुगांई घाटों से प्रत्येक दिन सैकड़ों ट्रेक्टर अवैध बालू उत्खनन कर दूसरे जिलों में सफ्लाई निरंतर दिन रात की जा रही है।