
न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा)। दो दिनों पूर्व सोमवार देर शाम को अपने गांव से लापता हुवे टंडवा थाना क्षेत्र के गोडवार निवासी 20 वर्षीय विनय उर्फ जागो भुईयां का शव बुधवार अहले सुबह कुवें में तैरता पुलिस ने बरामद किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया। वहीं संदेह के आधार पर एक युवक को हिरासत में लेकर पुलिस गहन पूछताछ कर रही है। परिजनों द्वारा थाना को दिये आवेदन में हत्या किए जाने की आशंका व्यक्त की गई है। पूछे जाने पर पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि प्राप्त शिकायत के आलोक में कांड 02/2024 दर्ज कर घटना के विभिन्न पहलुओं पर अनुसंधान किया जा रहा है।