झाड़ी में मिली मृत नवजात बच्ची, पुलिस ने सीडब्ल्यूसी को दी सूचना, आईपीसी 318 के तहत दर्ज की गई प्राथमिकी
चतरा। सदर थाना क्षेत्र असढीया गांव के मांडर टांड समीप झाड़ी से ग्रामीणों के सूचना पर मृत नवजात बच्ची का शव पुलिस ने मंगलवार को बरामद किया। मिली जानकारी के अनुसार मवेशी चराने वाले चरवाहों ने झाड़ी में शव को देख कर जानकारी ग्रामीणों को दी। उसके बाद ग्रामीणों ने सदर थाने को सूचाना दी। सूचाना मिलते ही पुलिस अवर निरीक्षक मनोज कुमार पाल मौके पर पहुंच मृत नवजात शिशु का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया। साथ ही इस मामले की सूचना बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष धनंजय तिवारी को एसआई श्री पाल ने दी। अध्यक्ष श्री तिवारी ने भारतीय दंड संहिता की धारा 318 के अनुसार मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाइ करने की बात कही। उसके बाद पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की गई।