न्यूज स्केल संवाददाता संतोष कुमार निराला
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड के बलबल में बीते देर शाम एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। हुआ यह की कोल वाहन कोयला डंप कर कटकमसांडी से बलबल पहुंच। जहां चालक एक ट्रांसफार्मर के समीप वाहन को खड़ा कर दिया। इसी क्रम में कोल वाहन में 11000 विद्युत प्रवाहीत तार के संपर्क में आ गया और वाहन के टायर में आग लग गई। चालक आग बुझाने को लेकर वाहन के समीप पहुंचा और वह भी संपर्क में आ गया। जिससे चालक का पैर व हाथ पूरी तरह से झुलस गया। ग्रामीणों की तत्परता से घायल चालक को बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग भेजा गया।