पुलिस ने अफ़ीम के पौधे के साथ पांच को किया गिरफ्तार, भेजे गए जेल

0
556

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। पुलिस ने लावालौंग थाना क्षेत्र से अवैध अफीम के पौधे के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया। गिरफ्तार अभियुक्तों में विनोद गंझू, विजय गंझू, मोहन गंझू तीनों लावालौंग थाना क्षेत्र स्थित बंदारु गांव टोला रुगुद के रहने वाले हैं। वहीं जामुन गंझू सदर थाना के तिलैया और प्रदीप गंझू लावालौंग थाना अंतर्गत कटिया गांव का रहने वाला है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से अवैध अफीम के 30 पौधा जब्त किया है। सदर एसडीपीओ अविनाश कुमार के अनुसार पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन के आदेश पर पुलिस लगातार नशा मुक्त जिला बनाने की दिशा में प्रयासरत है। इसके तहत लगातार गांव-गांव में जाकर लोगों को पोस्ता की खेती के विरुद्ध जागरुक भ्करने के साथ कानूनी पहलु की जानकारी दी जा रही है। इसके अलावे एनडीपीएस की धारा-47 के तहत नोटिस देते हुए लोगों से अपील की जा रही है कि ना तो पोस्ते की खेती करें और ना ही खेती करने में सहयोग करें। इसी क्रम में शनिवार को पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मेरे अफीम विनष्टीकरण के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने लावालौंग के बन्दारु नदी के किनारे क्षेत्र में रुगुद गांव से पांचो अभियुक्तों को अफीम की खेती करते रंगे हांथ पकड़ा। इस बाबत लावालौंग थाने में एनडीपीएस एक्ट और वन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पांचों को न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद जेल भेज दिया गया है। छापेमारी टीम में प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक वसीम रजा, हंटरगंज थाना प्रभारी सनोज कुमार चौधरी, वनरक्षी महेश कुमार, मुकेश कुमार सिंह एवं दीपक कुमार पासवान समेत जिला पुलिस और आईआरबी के जवान शामिल थे।