न्यूज स्केल संवाददाता
बरकट्ठा(हजारीबाग)। बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेलकप्पी में कल्याण विभाग से प्राप्त 100 लोगों के बीच कंबल बांटा गया। मुखिया ललीता देवी एवं झारखंड आंदोलन कारी सह मुखिया प्रतिनिधि धीरेंद्र पांडेय ने गरीब व जरूरत मंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया। मुखिया ने कहा की कड़ाके की ठंड को देखते हुए गरीब, असहाय, वृद्ध लोगों को जरूरत के अनुसार कंबल दिया गया है। इस अवसर पर नन्दू राणा, वार्ड सदस्य द्वारिका साव, मुकेश मंडल, आलोक मोदी, अमर पांडेय, सोहन राम, ज्ञानदिप पांडेय, हरिचन्द्र साव, मुंशी रजक, जीतन पांडेय, वकील प्रजापति, जितन नायक, कैलाश पांडेय समेत अन्य लोग उपस्थित थे।