
न्यूज स्केल संवाददाता
बरकट्ठा(हजारीबाग)। झारखंड यूथ फेडरेशन व आदर्श समाज निर्माण मंच संगठन के तत्वाधान में शुक्रवार को बरकट्ठा प्रखंड अंतर्गत सलैया स्थित कान्हवां जंगल में वन भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी टिंकू प्रसाद व संचालन छोटी रविदास के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में वन भोज के साथ-साथ पर्यावरण सुरक्षा व आधुनिक सामाजिक परिदृश्य जैसे विषयों पर विशेष परिचर्चा की गई। कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने अपने विचार दिये। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आदर्श समाज निर्माण मंच के अध्यक्ष दिनेशेश्वर महतो ने कहा कि वर्तमान परिपेक्ष्य में देश की बढ़ती जनसंख्या के कारण लोगों की आवश्यकता बढ़ रही है। जिसके फल स्वरुप लोग अपनी आवश्यकताएं पूर्ण करने हेतु हर तरफ से पर्यावरण का दोहन कर रहे हैं । पर्यावरण की बिगड़ती संतुलन के कारण ग्लोबल वार्मिंग सुखाड ,वायु प्रदूषण जैसे गंभीर समस्याओं को लेकर लोग चिंतित है । वहीं वर्तमान समय में लोग अनेक सामाजिक कुरीतियों का शिकार बन रहे हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला परिषद प्रतिनिधि यमुना साव ने कहा कि पेड़ पौधों की सुरक्षा के साथ-साथ प्लास्टिक का प्रयोग में नियंत्रण करना और स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। मौके पर 20 सूत्री अध्यक्ष प्रदीप प्रसाद, मुखिया संघ अध्यक्ष इंद्रदेव प्रसाद, शिक्षक रामकृष्ण प्रसाद, सांसद प्रतिनिधि केदार साव, मुखिया कलावती देवी, रविकांत चौधरी ,शिक्षक डॉक्टर प्रकाश कुमार अर्जुन चौधरी, सुनील कुमार चौधरी, शिक्षक शशि भूषण प्रसाद ,मनोज कुमार, प्रमोद प्रसाद, जिप प्रतिनिधि सीके पांडेय, शिक्षक रामचंद्र प्रसाद ,समाजसेवी छोटेलाल मेहता समेत सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।