सीसीएल के सीएमडी ने किया मगध व आम्रपाली कोल परियोजना का दौरा
टंडवा(चतरा)। गुरुवार को सीसीएल के सीएमडी डॉ. बी वीरा रेड्डी टंडवा पहुंचे। इस दौरान मगध व आम्रपाली कोल परियोजना का निरीक्षण किया। सबसे पहले श्री रेड्डी आम्रपाली कोल परियोजना पहुंचे जहां जीएम अमरेश कुमार ने उनका भव्य स्वागत किया। आम्रपाली कोल परियोजना में कोयला उत्पादन व डिस्पेच से जुड़ी जानकारी लेने के साथ सीएमडी ने कोल स्टॉक, जीएम कार्यालय, ट्रांस्पोर्टिंग रोड आदि का निरीक्षण किया। इसके अलावे शिवपुर रेलवे साइडिंग पहुंच कर रेलवे से कोयला ढुलाई की जानकारी ली। बताया गया की आम्रपाली कोल परियोजना में वित्तिय वर्ष में 23 मिलियन कोयला व 28 लाख क्यूबिक मीटर ओबी निकालने का लक्ष्य है। जिसमे अबतक 14.4 मिलियन कोयला व बीस लाख क्यूबिक मीटर ओबी का उत्पादन हो चुका है। सीएमडी ने वितीय वर्ष में उत्पादन लक्ष्य को पूरा करते हुए डिस्पेच बढ़ाने का निर्देश दिया। आम्रपाली कोल परियोजना के बाद सीएमडी मगध कोल परियोजना पहुंचे। जहां जीएम नृपेंद्र नाथ से कोयला उत्पादन व डिस्पेच से जुड़ी कई अहम जानकारियां ली और लक्ष्य के अनुरूप उत्पादन व डिस्पेच करने का निर्देश दिया।