अवैध कोयला लदा वाहन को सुरक्षाकर्मियों ने टंडवा थाना को किया सुपूर्द

0
109

अवैध कोयला लदा वाहन को सुरक्षाकर्मियों ने टंडवा थाना को किया सुपूर्द

टंडवा(चतरा)। सीसीएल के मगध  परियोजना से अवैध कोयले का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले दिनों अवैध कोयला लदा एक जब्त  हाइवा के विरूद्ध स्थानीय थाना में सुरक्षा प्रहरी के लिखित शिकायत के आधार पर बालूमाथ थाना क्षेत्र के आरा निवासी वाहन मालिक सह चालक विक्की साव पिता रामनंदन साव  संख्या ओडी 09 पी 3588 के विरुद्ध टंडवा थाना में मामला दर्ज कराया गया है । वहीं कोलवाहन को स्थानीय पुलिस द्वारा जब्त कर अनुसंधान की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त मामला तब प्रकाश में आया जब मगध परियोजना के चमातु स्थित स्टॉक नम्बर 27 से कोयला चोरी कर हाइवा टंडवा के कुंडी तरफ से निकल रहा था इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर घात लगाए बैठे 6 नम्बर कांटा के समीप सीसीएल के सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया।जबकि हाइवा चालक भागने में सफल रहा। सुरक्षाकर्मियों के अनुसार जब्त कोलवाहन में लोड़ कोयला से सम्बंधित कोई कागजात नहीं मिलने पर मामला दर्ज कराया गया है।