अयोध्या से आए अक्षत व आमंत्रण पत्र का किया गया वितरण

0
344

अयोध्या से आए अक्षत व आमंत्रण पत्र का किया गया वितरण

मयूरहंड(चतरा)। मयूरहंड प्रखंड के सोकी पंचायत स्थित गुरूवाडीह मंदिर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा अयोध्या श्रीराम मंदिर के भव्य निर्माण में भाग लेने को लेकर अयोध्या से आये अक्षत, श्रीराम भगवान की तस्वीर व आमंत्रण पत्र को वितरण को लेकर बैठक आयोजित की गयी। बैठक में घर घर अक्षत व आमंत्रण पत्र पहुंचने के साथ आगामी 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर के भव्य उद्घाटन में जाने का आग्रह भी लोगों से किया गया। बैठक में बलवंत सिंह ने बताया कि बड़ा स्वभाग्य के साथ यह अवसर प्राप्त हुआ है। हम सभी को इस मौके पर शामिल होने की जरूरत है।

वही उन्होंने प्रखंड के सभी लोगों को इस कार्यक्रम में सहयोग करने की अपील की। मौके पर भाजपा पिछड़ा वर्ग के प्रखंड अध्यक्ष कैलाश रवानी, विधयाक प्रतिनिधि मुरली मेहता, मणि राज, नरेश मेहता, रविन्द्र मेहता, जय प्रकाश मेहता, विनोद मेहता, बालेश्वर मेहता, सुभाष मेहता, ईश्वर रविदास सहित अन्य उपस्थित थे।