घाघरा- घाघरा प्रखंड के सलीम डहरे गिरजाघर सोमवार को प्रखण्ड प्रमुख सविता देवी पहुंची जहां क्रिश्चियन समुदाय के लोगो को क्रिसमस की बधाई दी मौके पर प्रखंड प्रमुख सविता देवी ने कहा कि आज बहुत ही खुशी का पर्व है पूरे देश विदेश में धूमधाम से क्रिसमस का त्यौहार मनाया जा रहा है प्रभु यीशु मसीह शांति प्रेम और भाईचारा के प्रतीक है आप सभी शांतिपूर्ण तरीके से पर्व को मनाए।मौके पर ज्योतिमिलन टोप्पो, कृष्ण लोहार सलीम बिराज कुजूर,संदीप मिंज, मनीष मिंज,रोहित किंडो ,कंचन बखला ,शोभा मिंज ,आनंदित किंडो ,टेरेसा टोपनो,सुमंती टोपनो,सहित कई लोग उपस्थित थे।