*घाघरा थाना में एसडीपीओ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गोया ग्राम में आगजनी होने की घटना में इमरान के आरोप को बताया निराधार

0
283

झारखण्ड/गुमला– घाघरा थाना में एसडीपीओ मनीष चंद्रलाल ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गोया ग्राम में इमरान खान के घर में आगजनी करने का आरोप को निराधार बताया। इस संबंध में एसडीपीओ मनीष चंद्रलाल ने कहा कि इमरान खान द्वारा गांव के ही चार व्यक्ति सगीर खान,हेदायत खान,हयात खान,और जाहिद खान पर जानमाल की क्षति करने का आरोप लगाते हुए घाघरा थाना में लिखित आवेदन दिया था और घर में आगजनी की घटना का आरोप लगाते हुए अखबारों में बताया था कि उन चारों व्यक्ति द्वारा ही घर में आग लगाई गई। जांच के बाद पता चला इमरान के द्वारा लगाया गया आरोप निराधार है उन व्यक्तियों को उक्त स्थल पर किन्ही अन्य लोगो द्वारा नहीं देखा गया।जबकि इमरान का कहना था कि सिलेंडर फटने के बाद वह जब आकर देखा तो उक्त चारों व्यक्ति भाग रहे थे। कई लोगों से बयान लेकर दर्ज कराई गई है। जिससे साफ-साफ पता चला की इमरान खान अपने पूरे परिवार के साथ 22 दिसंबर को अपने चाचा ससुर के घर से अपने ससुराल घर सोने के लिए रात 11:00 बजे गया था वहीं देर रात 2:00 बजे घटना की सूचना बगल में मस्जिद में रहने वाले इमाम द्वारा बताया गया उसके घर में आग लगी है इसके बाद काफी ग्रामीणों का भीड़भाड़ लग गयी।तब इमरान भी वहां पहुचा था। सिलेंडर घर में रखे होने के कारण लोगों द्वारा आग बुझाने के लिए अंदर नहीं जाया जा सका जिससे उसके घर में रखे कई सामान जल गए।वही एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल ने यह भी कहा कि इमरान खान पोक्सो एक्ट का आरोपी है।और उसका केस ट्रायल में चल रहा है इन चारों व्यक्तियों द्वारा पोक्सो एक्ट में इमरान के खिलाफ गवाही दी गई थी। हालांकि इमरान खान द्वारा मनरेगा योजना में नाबालिक बच्चों से काम कर उनके खाते में पैसे की निकासी कराए जाने का मामला को लेकर वीडियो को आवेदन दिया था। जिसके बाद जाच शुरू हुई और दूसरे दिन यह घटना घटती है। इसके पूर्व 22 दिसंबर दिसंबर को दिन में थाना में आवेदन इमरान खान द्वारा दिया जाता है ।की उसकी जान माल की क्षति हो सकती है।वही रात में आग घर मे लगती है ।घटना शॉर्ट सर्किट या गैस खुला रहने के कारण घर में आग लगी होने की संभावना है ।उक्त चारो व्यक्तियों पर सिर्फ गवाह मैनेज करने को लेकर षड्यंत्र के तहत लिखित आवेदन इमरान खान द्वारा दी गई है। ताकि वह केस मैनेज कर सके। मनरेगा एक्ट में मामले की जांच की जा रही है जैसे ही कुछ निष्कर्ष आती है प्रखंड के अधिकारियों द्वारा जांच के बाद उसे पर अग्रतार कार्रवाई की जाएगी।मौके पर थाना प्रभारी अमित चौधरी मौजूद थे।