*भाजपा जिलाध्यक्ष अनूप चंद अधिकारी की अध्यक्षता में अटल जी की सौ वीं जयंती को सुशासन दिवस एवं संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित कर मनाया गया*

0
103

झारखण्ड/गुमला -भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रधेय अटल बिहारी वाजपेई जी की 100 वीं जन्म जयंती पर भाजपा गुमला जिला द्वारा वीर कुंवर सिंह भवन में सुशासन दिवस व संगोष्ठी कार्यक्रम मनाया गया। इस मौके पर आगत अतिथियों द्वारा अटल बिहारी वाजपेई के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए वंदे मातरम गान के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि झारखंड प्रदेश भाजपा की उपाध्यक्ष पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर ने कहा अटल जी की जयंती 25 दिसंबर को पूरा देश याद करता है।
अपने वादे के अनुसार 13 लोकसभा सीट बीजेपी को देने के बाद अटल जी ने अलग राज्य का सपना पूरा किया। अमेरिका जैसी महाशक्ति को नजर अंदाज कर परमाणु संपन्नता में देश को शिखर तक पहुँचाया,कारगिल जैसे युद्ध पर हमने विजय पाई।
अपने फैसले से अटल जी ने हमेशा भारत को शिखर पर रखा।उन्होंने कहा स्वर्णिम चतुर्भुज, संचार क्रांति-नई शिक्षा नीति का आगाज वाजपेई जी की ही देन है!
अटल जी का सपना गरीब कल्याण का हम सभी को मिलकर पूरा करना है यही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। पूर्व विधायक कमलेश उरांव ने वाजपेई जी के जीवनी पर प्रकाश डाला, उन्होंने कहा अटल जी को कौन नहीं जानता अपने सिद्धांतों में अटल भारत रत्न को पूरी दुनिया पूजती है, जिन्हें पूरी दुनिया अपना नेता मानती है।जिला अध्यक्ष अनुपचन्द्र अधिकारी ने अटल जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा अटल जी का नाम लेते ही हर भारतीय के अंदर राष्ट्र भावना जागृत होती है।9 बार लोकसभा सांसद दो बार राज्यसभा सांसद तीन बार प्रधानमंत्री का पद निर्वहन कर बेदाग छवि के रहे भारतीय राजनीति के अजातशत्रु के रूप में जाने जाएंगे, ऐसे नेतृत्व को याद करने से हर भारतवासी गर्व करता है ।पूर्व जिला अध्यक्ष सविंद्र सिंह ने कहा अटल जी का गुमला की धरती में तीन बार आगमन हुआ था, उनके बारे में कुछ कहना सूर्य को दीपक दिखाने जैसा होगा ।वे आजीवन बेदाग छवि के नेता रहे जिनका कोई जोड़ नहीं है।संगोष्ठी कार्यक्रम में जिले के जाने-माने कवि आफ़ताब अंजुम व सरफराज कुरैशी ने वाजपेई जी के जीवन पर कविता के माध्यम से राष्ट्र प्रेम का अलख जगाया।कार्यक्रम का संचालन पार्टी के युवा नेता देवेंद्र लाल उरांव ने किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष गंगोत्री कुजूर जिला अध्यक्ष अनुपचन्द्र अधिकारी, पूर्व विधायक कमलेश उरांव,अधिवक्ता रविन्द्र सिंह, भूपन साहु,पूर्व जिला अध्यक्ष सविंद्र सिंह, जिला महामंत्री सत्यनारायण पटेल,निर्मल गोयल,चेम्बर अध्यक्ष दामोदर कसेरा, लालमोहन साहू, शैल मिश्रा,सागर उरांव,चितरंजन मिश्रा,सुजीत नंदा,विद्या मिश्रा,रामवतार भगत,संजय वर्मा,अरविन्द मिश्रा, शम्भु सिंह,बालकेश्वर सिंह,दीप्ति उरांव, रामेश्वरी देवी, सोनामणि उरांव, विपिन सिंह,पायल तिवारी, गीता मिश्रा, संतोष सिंह, सौरभ पांडे ,मंगल सिंह भोक्ता, कौशलेंद्र जमुआर, लक्ष्मीकांत बड़ाईक, ज्योति वर्मा, देवेंद्र लाल उरांव,नेसार खान,दिनेश सिंह, राहुल बड़ाईक,रेखा सिन्हा, बबलू खान अनिल साहू, संजीव कुमार,प्रकाश कुशवाहा, विजय शंकर दास, आदि प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे