झारखण्ड/गुमला -एक शाम रफी के नाम में मोहम्मद रफी साहब के जन्म दिवस पर स्टार कराओके म्यूजिकल ग्रुप द्वारा आयोजित कार्यक्रम महेश्वरी टॉवर में गुमला में आयोजित किया गया इस मौके पर गायकों ने अपने मधुर आवाज में आवाज के जादूगर मोहम्मद रफी साहब के भूले बिसरे गीत को स्टेज में उनके जन्मदिन पर पेश किया गया।एक शाम रफी के नाम कार्यक्रम की शुरुआत रफी साहब के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धांजली अर्पित कर एवं दीफ प्रज्ज्वलित कर किया गया मौके पर गणमान्य लोगों की उपस्थिति में रफी साहब के गाने को उनके चहेतों ने हु-ब-हू उनकी आवाज में पेश किया मौके पर मौजूद श्रोताओं ने संगीत पेश करने वाले कलाकारों का उत्साहवर्धन इस मौके पर तालियां बजाकर किए मौके पर संगीत के जादूगर मोहम्मद रफी साहब को लेकर गुमला में उनकी आवाज में संगीत पेश करने वाले दिवंगत कलाकारों को सम्मानित करने के लिए उनके परिवारों के सदस्यों को भी इस मौके पर आयोजित होने वाले एक शाम रफी साहब के नाम पर आमंत्रित किया गया था इस मौके पर गुमला के जाने-माने कलाकार स्वर्गीय फोनो उरांव की धर्मपत्नी श्रीमती शकुंतला उरांव को सम्मानित करते हुए जाने-माने व्यवसायी अजय मंत्री ने शॉल ओढ़ाकर रफी साहब की आवाज में संगीत पेश करने वाले स्वर्गीय फोनो उरांव की पत्नी शकुंतला उरांव को सम्मानित किया गया एवं स्मृति चिन्ह भेंट की गई। इस मौके पर जहां मोहम्मद शकील,मोहम्मद सरवर ,सुरेश विश्वकर्मा,पवन कुमार,पिंकी विश्वा,वंदना गुप्ता आरती,सुपर्णा कायल(कोलकाता)गोलू श्रीवास्तव,अमित साबू उर्फ टीनू,संजीव उर्वशीबबलू शर्मा गायक गायिकाओं ने रफी साहब की आवाज पेश किया वहीं मौके पर पहुंचे अजय मंत्री मुख्य अतिथि,अरुण मंत्री विशिष्ट अतिथि, स्वर्गीय फोनो उरांव की पत्नी शकुंतला उरांव ,शैल मिश्रा,सुपर्णा कायल,स्वर्गीय आशीष सेन की पत्नी एवं आमंत्रित सदस्य ,नंदू विश्वकर्मा,संजीव उर्वशी
,मुन्नी झा,मोहम्मद शमीम खान,मोहम्मद सरफराज कुरैशी,मोहम्मद जुनून रैन,मोहम्मद तौफीक,सैयदा खातून,मोहम्मद रागिव,सतीश पाठक,संजय कुमार
वरिष्ठ पत्रकार हरिओम सुधांशु मोहम्मद शहजाद अनवर संतोष कुमार शहर के गणमान्य लोगों की उपस्थिति इह मौके पर थी