आपके द्वार कार्यक्रम में कम्बल, पौधा, जाबकार्ड, धोती-साड़ी का किया गया वितरण

0
95

न्यूज स्केल संवाददाता संतोष कुमार निराला 

गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दुवारी पंचायत में शनिवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन जिप सदस्य अनीता देवी, बीडीओ हरिनाथ महतो, प्रमुख अनीता यादव, उपप्रमुख प्रीतम यादव, कांग्रेस नेता सत्येंद्र कुमार दांगी, जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष महावीर दांगी, मुखिया जगदीश यादव, समाजसेवी बालेश्वर यादव, बसंत कुमार सिंह आदि ने संयुक्त रूप से दिप्रज्वलित व फीता काटकर किया। कार्यक्रम में कई विभाग के स्टॉल लगाए गए थे। जिसका पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने जायजा लिया। इस दौरान स्टॉल में प्राप्त आवेदनों को ऑन द स्पोर्ट पोर्टल में डेटा इंट्री करने का निर्देश सम्बंधित कर्मियों को दिया गया। साथ ही इस दौरान कम्बल, पौधा, जाबकार्ड, साड़ी-धोती सहित कई परिसम्पतयों का वितरण किया गया। शिविर में ग्रामीणों के द्वारा सर्वाधिक आवेदन अबुवा आवास के 776 जमा किए गए।  मौके पर आवास कोडिनेटर फरहत नजनी, बीपीओ, सहायक अभियंता मनोज कुमार, शशि कुमार गुप्ता, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।