
डीएसओ ने किया पीडीएस दुकानों का निरीक्षण, दिए कई अवश्यक दिशा निर्देश
गिद्धौर(चतरा)। जिला खाद आपूर्ति पदाधिकारी मनिंदर भगत शनिवार को गिद्धौर प्रखंड पहुंचकर कई पीडीएस दुकानों का औचक निरीक्षण किया। डीएसओ ने प्रखंड के गिद्धौर में दो व बरियातू में एक पीडीएस दुकान का औचक निरीक्षण किया। बरियातू में धनेश्वरी पीडीएस दुकान के निरीक्षण के क्रम में मात्र 14 प्रतिशत अनाज का वितरण कार्डधारीयों के बीच किया गया मिला और गोदाम में अनाज भी नहीं पाया गया। जिसपर तीन दिनों के अंदर 100 प्रतिशत खाद्यान्न वितरण करने का निर्देश दिया गया। साथी ही गिद्धौर के दो पीडीएस दुकान वितरण ठीक पाया गया। हालांकि राशन को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश पीडीएस संचालकों को डीएसओ ने दिया। उन्होंने कहा कि समय पर खाद्यान्न का उठाव कर वितरण करें, नहीं तो शिकायत मिलने पर बक्से नहीं जाएंगे। मौके पर सीओ सह एमो हरिनाथ महतो मुख्य रूप से उपस्थित थे।