*आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत लगे शिवोरों में हजारों आवेदकों की समस्याओं का किया जा रहा निवारण* *2,28,819 अबतक प्राप्त आवेदनों पर 70,039 आवेदनों का निष्पादन 151 शिविर लगे 26 दिसंबर को लगेंगे 13 शिविर*

0
88

झारखण्ड/गुमला-जिले में “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत अब तक 151 शिविरों का आयोजन किया जा चुका है।प्राप्त डाटा के अनुसार उक्त शिविर में अब तक 2,28,819 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 70,039 आवेदनों का निस्पादन किया जा चुका है।

प्रतिदिन जिले के विभिन्न पंचायतों में लगाएं जाने वाले शिविरों में झारखंड सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत आवेदन प्राप्त किए जा रहें है। साथ ही सैंकड़ों आवेदकों की समस्याओं का ऑन द स्पॉट निराकरण किया जा रहा है।
आज बसिया प्रखंड के तुरबंगा पंचायत ,गुमला के करौंदी पंचायत, घाघरा के डुको पंचायत, सिसई के पंडरिया पंचायत, पालकोट के टेंगरिया एवं नगर परिषद गुमला के वार्ड संख्या 21 में शिवर का आयोजन किया गया। जहां सैंकड़ों की संख्या में स्थानीय नागरिक पहुंचे एवं शिविर का लाभ उठाया।

अगला शिविर की तिथि दिनांक 26 दिसंबर को निर्धारित है, 13 स्थानों में लगाएं जाएंगे शिविर। घाघरा प्रखंड के आरंगी पंचायत, सिसई प्रखंड के पुसो पंचायत,बसिया के बसिया प्रखंड, कामडारा के टूरूणडु पंचायत,चैनपुर के बामदा पंचायत, विशुनपुर के सेरका पंचायत, गुमला के फसिया पंचायत, भरनो के तुरीअम्बा पंचायत, रायडीह के कोब्जा पंचायत, जारी के सिकरी पंचायत, डुमरी के खेतली पंचायत, पालकोट के उमड़ा पंचायत एवं नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या- 22 में “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत शिविरों का आयोजन किया जाएगा।