*मैट्रिक एवं इंटर के प्री बोर्ड परीक्षा में क्रमशः 85.2 प्रतिशत एवं 81.8 प्रतिशत विद्यार्थी हुए शामिल

0
83

झारखण्ड/गुमला- उपायुक्त गुमला के निदेश अनुरूप मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 से पूर्व सरकारी विद्यालयों के कक्षा 10 एवं 12 के कला, वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय में नामांकित विद्यार्थियों के लिए दिनांक 21 से 23 दिसम्बर 2023 तक आयोजित प्रीबोर्ड परीक्षा शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई ।
पूरे जिले से कक्षा 10 में 85.2 प्रतिशत तथा कक्षा 12 में 81.8 प्रतिशत बच्चे परीक्षा में शामिल हुए ।
सिकछा कर भेंट गतिविधि अंतर्गत उपायुक्त गुमला द्वारा गठित कोर ग्रुप के सदस्य शिक्षकों द्वारा झारखंड अधिविद्य परिषद रांची के संशोधित परीक्षा योजना अनुरूप प्रश्नपत्रों का निर्माण किया गया था जो बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए विद्यार्थियों को मददगार साबित होगा ।
क्रिसमस एवं नववर्ष अवकाश उपरांत विद्यालय खुलने पर प्रीबोर्ड परीक्षा का विद्यालय स्तर पर मूल्यांकन कराते हुए कमजोर चिन्हित बच्चों के लिए विशेष रिमेडियल कक्षाओं के आयोजन विद्यालय स्तर पर विद्यालयों के सम्बद्ध वरीय पदाधिकारी के नेतृत्व एवं देख रेख में कराया जाएगा ताकि बोर्ड परीक्षा में बेहतर परीक्षा परिणाम हासिल