न्यूज स्केल डेस्क
मयूरहंड(चतरा)। मयूरहंड प्रखंड के करमा एवं मंझगावा पंचायत सचिवालय में शनिवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका जिप सदस्य देवेंद्र चंद्रवंशी, मुखिया रामनाथ यादव, बीडीओ साकेत कुमार सिन्हा, मुखिया मंजित सिंह एवं पंचायत के वृद्धजनों ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। तत्पश्चात बीडीओ व जन प्रतिनिधियों ने ठंढ से बचाव को वृद्धजनों व जरुरत मंदों के बीच कंबल वितरण किया। मंझगावा में वन विभाग के सौजन्य से पर्यावरण संरक्षण को लेकर 150 पौधा वितरण किया गया। वहीं शिविर में दर्जनो आवेदकों को ऑन द स्पॉट वृद्धा पेंशन का सर्टीफिकेट दिया गया। शिविर में भारी संख्या में आवेदक पहुंचे, जिसका अधिकारी व कर्मियों ने त्वरित रूप से निष्पादन किया। शिविर में विभिन्न विभाग के लगे स्टॉल में ग्रामीणों ने आवेदन जमा किया। सबसे जायदा आवेदन अबूवा आवास के लिए मंझगावा में 955 व करमा में 750 जमा किया गया। मंझगावा शिविर में कुल 1183 आवेदन आए, जिसमें 341 का निष्पादन मौके पर किया गया।