न्यूज स्केल संवाददाता
बरकट्ठा(हजारीबाग)। बरकट्ठा प्रखंड के बेलकपी पंचायत में पैक्स चुनाव को लेकर विशेष आमसभा का आयोजन आंदोलनकारी धीरेन्द्र पाण्डेय की अध्यक्षता में की गई। मौके पर निर्वाचन पदाधिकारी कारू राम की उपस्थिति में संजय साव निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। निर्वाचन पदाधिकारी कारु राम के मुताबिक 8 दिसंबर को अध्यक्ष पद के लिए दो लोग संजय साव और अजीत कुमार पाण्डेय ने अपना-अपना नामांकन दाखिल किया था। वहीं अजीत कुमार पाण्डेय के नामांकन पत्र में त्रुटियां पाये जाने के कारण उनका नामांकन रद्द किया गया। और संजय साव निर्विरोध निर्वाचित हुए। मौके पर नव निर्वाचित अध्यक्ष संजय साव ने कहा कि जनता की हितों का कार्य करना मेरी प्राथमिकता होगी। मौके पर बेलकपी मुखिया ललिता देवी, बेलकपी दक्षिणी पंचायत समिति सदस्य विकास पांडेय ,बेलकपी उतरी पंचायत समिति सदस्य विनीता कुमारी वार्ड सदस्य रेवल साव, समाजसेवी रवि गोस्वामी, नंदू राणा, गणेश नायक, अमर पांडेय, दौलत पांडेय,अजीत पांडेय, हीरालाल सोनी, सूरज राणा, सुनील राणा, ज्ञानदीप पांडेय, तरुण पांडेय,सतीश कुमार,संगीता कुमारी, गोमिया देवी समेत आदि लोग उपस्थित थे।