पीडीएस संचालक 1 जनवरी से रहेंगे हड़ताल में, डीलर संघ ने एमओ को सौंपा ज्ञापन

0
449

न्यूज स्केल संवाददाता
पत्थलगड़ा(चतरा)। ऑल इंडिया फेयर प्राईस शॉप डीलर्स फेडरेशन के तत्वावधान में पत्थलगड़ा प्रखंड के पीडीएस संचालक चार सूत्री मांगों को लेकर आगामी 1 जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे। इस संबंध में प्रखंड के सभी पीडीएस संचालकों ने गुरुवार को एक बैठक किया। जिसमें फेडरेशन द्वारा 1 जनवरी से आहूत अनिश्चितकालीन हड़ताल का समर्थन करते हुए अपनी चार सूत्री मांगों को लेकर सरकार का ध्यान आकर्षित करते हुवे प्रखंड अध्यक्ष सीताराम दांगी, सचिव राजेन्द्र रजक व विजय दांगी के संयुक्त नेतृत्व में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। मांगों में इपोश मशीन को 2 जी से 4 जी  करने, डीलरों के प्रति अनुकंपा लागू करने, मानदेय चालू करने और संचालकों का कमीशन बढ़ाना शामिल है। डिलरों ने कहा गया कि जब तक मांगों के प्रति सरकार कोई सकारात्मक पहल नहीं करती है तब तक हड़ताल जारी रहेगा।