प्रतिबंधित गांजे की खेती में संलिप्त एक तस्कर गिरफ्तार…

0
212

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर प्रशिक्षु डीएसपी वसीम राजा के नेतृत्व में गठित पुलिस की स्पेशल छापेमारी टीम ने जिले में सक्रिय नशीले पदार्थों की खेती करने वाले माफियाओं के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए सदर थाना क्षेत्र के कडलंगा गांव में माफियाओं द्वारा तस्करी के लिए किए गए अवैध गांजे की फसल को बरामद कर दिया है। इसके साथ ही गांजे की खेती करने में संलिप्त गोपाल दांगी नामक एक तस्कर को भी मौके से गिरफ्तार किया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी देते हुए एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि चतरा पुलिस के द्वारा जिले को नशा मुक्त बनाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ के बाद न्यायिक अभीरक्षा के लिए उसे जेल भेज दिया गया है।