शिलाडीह में आपकी योजना,आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की तैयारी को लेकर पंसस ने की बैठक

0
423

न्यूज स्केल संवाददाता
बरकट्ठा(हजारीबाग): बरकट्ठा प्रखंड के शिलाडीह में आपकी योजना,आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की तैयारी को लेकर पोखरिया धाम में पंचायत समिति सदस्य ज्योति देवी तथा प्रतिनिधि राजकुमार गिरी के द्वारा बैठक किया गया। जिसमें मुख्य रूप से आगामी 22 दिसंबर को शिलाडीह में आयोजित कार्यक्रम को लेकर लोगों का फॉर्म भरवाया गया तथा विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। वहीं अबुवा आवास के लिए 50 फॉर्म, वृद्धा पेंशन के 10, विधवा पेंशन के 10, सर्वजन पेंशन योजना के अलावे कई आवेदन भरवाया गया। मौके पर राजकुमार गिरी ने कहा सभी लोग पूर्व से ही तैयारी कर लें ताकि आगामी 22 दिसंबर को लगने वाले जनता दरबार में किसी को किसी प्रकार का परेशानी ना हो। मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।