
संवाददाता संतोष कुमार निराला की रिपोर्ट…
गिद्धौर (चतरा)। गिद्धौर थाना क्षेत्र अंतर्गत आमीन गांव के विनोद यादव के घर के समीप बीते देर शाम एक बाइक चालक हाइवा से टकरा गया। जिससे सदर थाना क्षेत्र के डमडोइया गांव निवासी चंद्रिका यादव के पुत्र मनु कुमार यादव 25 वर्ष की मौत मौके पर हो गई। बताया जाता है कि युवक अपने रिश्तेदार के घर इटखोरी से डमडोइया अपने घर लौट रहा था। इसी क्रम में चतरा की ओर से आ रहे हाइवा वाहन के तेज रौशनी के कारण बाइक अनियंत्रित होकर उससे टकरा गया। जिससे युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गया। घटनास्थल पर पुलिस अवर निरीक्षक अशोक कुमार पांडेय पहुंच कर मामले की पूरी जानकारी लेते हुए शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं रात के अंधेरा का लाभ उठा कर हाइवा लेकर चालक भागने में कामयाब रहा।