झारखण्ड/गुमला- घाघरा पुलिस ने नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में गुमला भेज दिया। इस संबंध में घाघरा थाना में गुरुवार को दिन के 12 बजे एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी। इस संबंध मैं एसडीपीओ मनीष चंद्रलाल ने बताया कि घाघरा प्रखंड के एक गांव की नाबालिक बच्ची को गांव के ही अन्य बच्चों के साथ उसके परिवार वाले खेलने के लिए छोड़कर घर के अंदर चले गए और सभी दशकर्म में लगे हुए थे। लौटने के बाद बच्ची को वहां नहीं पाया गया इस संबंध में काफी पूछताछ परिजनों द्वारा की गई तो गांव के ही बबलू उरांव को बच्ची के आसपास देखा गया था बबलू उरांव स्त्रियों के प्रति अपने बुरे आचरण में बदनाम था इसलिए परिजनों द्वारा पूरा विश्वास हुआ और बच्ची को बबलू उराव ले गया होगा। जिसके बाद परिजन बच्ची को अन्य ग्रामीणों के सहयोग से ढूंढने लगे। काफी ढूंढने के बाद गांव से कुछ दूरी एक सुनसान जगह पर बच्ची को बबलू उरांव के साथ पाया गया जैसे ही गांव वालों के टोर्च की रोशनी बबलू पर पड़ी वह अंधेरा का फायदा उठाकर भाग गया। बच्ची को घर ले जाने के बाद जब बच्ची की मां ने घटना के संबंध में पूछा तो बताया वह बाहर खेल रही थी और बबलू उरांव ने बोला चलो तुम्हारी मां बुला रही है ।बच्ची उस पर विश्वास कर चली गई लेकिन जब वह घर से सुनसान जगह की तरफ ले जाने लगा तो बच्ची डर गई और घर वापस जाने की जिद करने लगी। जिस पर बबलू उरांव बच्ची का मुंह दबाकर जबरदस्ती खींचते हुए सुनसान जगह की तरफ ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। वही पुलिस अधीक्षक को घटना की सूचना देने के बाद तत्वरित कार्रवाई करते हुए बबलू उरांव को गिरफ्तार कर दिया गया।वही छापेमारी करने में थाना प्रभारी अमित कुमार चौधरी,एसआई जयश्री मिंज, निर्मल महतो, जयनंदन राय, ब्रूनो मिंज,वीरेंद्र नाथ महतो, वह जैप के दो जवान शामिल थे।