गुमला पुलिस केंद्र में एसपी हरविंदर सिंह के अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित, जिले को अपराधमुक्त बनाने के लिए दिए गए कई आवश्यक दिशा निर्देश

0
174

अच्छा काम करने वाले पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मियों को किया गया पुरस्कृत

न्यूज स्केल संवाददाता।
झारखंड/गुमला। गुमला एसपी हरविंदर सिंह की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी पुलिस केंद्र में आयोजित की गई। इसमें जिले भर के थाना प्रभारी सहित तीनों अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मियों की उपस्थिति थी। मौके पर एसपी हरविंदर सिंह ने गुमला-सहित बसिया एवं चैनपुर अनुमंडल थाना क्षेत्र के सभी थाना में दर्ज मामले की जानकारी लेते हुए, पिछले महीने दर्ज अपराधिक मामले, यूडी केस एवं लंबित वारंटी को लेकर निष्पादन की जानकारी लेते हुए कहा कि लंबे समय तक मामले को लंबित ना रखें। साथ ही उन्होंने कहा कि जिले में सड़क सुरक्षा संबंधित जो भी कार्य पुलिस करते हुए आ रहे हैं उसे और अच्छे तरीके से करने की जरूरत है एसपी हरविंदर सिंह ने सड़क दुर्घटना को लेकर चिंता जताई एवं कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान शुरू किया जाएं ट्राफिक नियमों एवं यातायात नियमों को लेकर लोगों को जागरूक बनाएं रोड़ सेफ्टी को लेकर खासकर युवाओं को जागरूक करने की जरूरत है वहीं एसपी हरविंदर सिंह ने मासिक अपराध गोष्ठी में जिले में अच्छा काम करने वाले पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें पुरस्कृत भी किया गया। एसपी ने गुमला जिले को अपराधमुक्त बनाने एवं नशामुक्त बनाने के लिए भी जिले के सभी थाना प्रभारियों को ऐसे कारोबारियों को लेकर आवश्यक दिशानिर्देश जारी किए वहीं पुलिस पब्लिक के साथ मित्रता को बढ़ावा दे कर अपने थाना क्षेत्र में नक्सली, उग्रवादी संगठन एवं अपराधिक गतिविधियों को लेकर भी टिप्स दिए गए।