वज्रपात से मृत महिला के पति को मिला 2 लाख का चेक, एसबीआई शाखा प्रबंधक ने कहा हर व्यक्ति के लिए बीमा है जरूरी
कुंदा (चतरा)। चतरा जिले के कुंदा प्रखंड मुख्यालय स्थित भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक साकेत कुमार ने सोमवार को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत वज्रपात से मृत महिला के पति बसंत गंझू को दो लाख का चेक दिया। चेक शाखा प्रबंधक ने दिवंगत के पत्नी सावित्री देवी को पिछले वर्ष प्राकृतिक आपदा वज्रपात से मौत हो जाने के कारण उसके पति बंसत गंझू के को दिया। मिली जानकारी के अनुसार सावित्री देवी खुशबू आजीविका सखी मंडल की सदस्य थी और पिछले वर्ष खेत में काम करने के दौरान बारिश के साथ हुए वज्रपात के चपेट में आने से मौत हो गई थी। ज्ञात हो की सरकार वज्रपात को प्राकृतिक आपदा की श्रेणी में रखा है, जिसके तहत मृतक के परिवार को 4 लाख रुपये मुआवजा राशी दिए जाने का भी प्रावधान है। मौके पर प्रमुख कमला देवी, बीपीएम सत्येंद्र कुमार, प्रमुख पति जयराम भारती, संजय यादव समेत सखी मंडल की सदस्य मौजूद थी।