प्रखंड स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रितियोगिता का आयोजन, विजेता बना गिद्धौर
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत गांगपुर के आदर्श मैदान में प्रखंड स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रितियोगिता का आयोजन सोमवार को किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन प्रमुख अनिता यादव, 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष बिनोद पासवान, उपप्रमुख प्रितम यादव, मुखिया सरिता देवी, निर्मला देवी, जगदीश यादव, डेगन गंझू आदि ने संयुक्त रुप से फीताकाट कर किया गया। इसके बाद अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल को खेल की भावना से खेलने की अपील की। वहीं प्रतियोगिता का शुभारंभ राष्ट्रीय गाण के साथ हुआ। बताया गया कि प्रत्येक पंचायत से प्रतियोगिता में एक टीम ही भाग लिया। जबकि दुवारी पंचायत से बालिका की टीम भी भाग लिया। प्रतियोगिता का पहला मुकाबला मंझगांवां बनाम बारियातु के बीच खेला गया। जिसमें पलेंटिसूट में बारियातु की टीम जीत हासिल की। जबकि पहरा बनाम दुवारी टीम के बीच खेला गया जिसमें दुवारी की टीम ने पलेंटिसूट में जीत हासिल की। गिद्धौर फाइनल में जगह हासिल कर लिया है। सेमीफाइनल में दुवारी ने बारियातु को पलेंटिसूट सूट में हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकलबा गिद्धौर बनाम दुवारी के बीच खेला गया। जिसमे गिद्धौर ने दुवारी की टीम को 3-1 से पलेंटिसूट में हारकर जीत हासिल की। अतिथियों ने प्रथम, द्वितीय व बेहतर खिलाड़ी को मेडल दे सम्मानित किया। बताया गया कि प्रथम स्थान हासिल करने वाली टीम जिला स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेगी। पस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी हरिनाथ महतो, मुकेश साव, दिनेश भारती, रंजन कुमार, मुसाफिर दांगी, प्रेम कुमार राणा, यदुनंदन कुमार पांडेय सहित अन्य उपस्थित थे। मैच के सफल संचालन में पंचायत सचिव के साथ प्रखंड कर्मियों ने यह हम योगदान दिया।