मिश्रोल उप स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम के पति द्वारा इलाज करने की प्रतिनिधियों ने की जांच

0
167

मिश्रोल उप स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम के पति द्वारा इलाज करने की प्रतिनिधियों ने की जांच

टंडवा (चतरा)। प्रखंड क्षेत्र के मिश्रौल उप स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थापित एएनएम आरती कुमारी के पति विजय प्रसाद मुन्ना भाई एमबीबीएस के नाम से मशहूर हैं। सोमवार को भुक्तभोगियों द्वारा लगाए गए आरोपों की पड़ताल करने पहुंचे स्थानीय मुखिया सुबेश राम। एएनएम के पति विजय प्रसाद पर दो भुक्तभोगियों ने एक सप्ताह पूर्व विभागीय अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को पत्र लिखकर उपरोक्त शिकायत की थी। जिसके आलोक में मुखिया सुबेश राम व पूर्व मुखिया प्रयाग राम सेंटर में पहुंचकर पूछताछ किया। बताया गया कि मारंगलोइया निवासी रंजू देवी ने एएनएम द्वारा टीकाकरण करने से मना करने व दूसरा मामला प्रखंड क्षेत्र के तेलियाडीह निवासी रीता देवी के पति रेवा भुईयां द्वारा एएनएम के पति पर ईलाज व दवा के नाम पर 3900 रुपए लेने का आरोप लगाये थे। मौके पर मौजूद रेवा भुईयां ने पूरे दास्तान को बताया जिको आरोपी विजय प्रसाद ने भी स्वीकार कर लिया। इस दौरान यह भी सामने आया कि बगैर अनुभव व शैक्षणिक योग्यता के स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को बाहरी दवाएं एएनएम के पति द्वारा दी जाती है तथा मोटी रकम वसूली जाती है। सेविका सुनिता देवी ने बताया गया कि दो हजार रुपए प्रति प्रसव में वसूली से तंग आकर वे मरीजों को टंडवा स्वास्थ्य केंद्र ले जाती हैं। सारो देवी पति रामेश्वर साव ने बताया कि उसे इंजेक्शन लेने लिए विजय प्रसाद को प्रतिदिन 20 रुपए देने पड़ते हैं। पूर्व मुखिया की मानें तो पहले भी अवैध वसूली के कई आरोप लगे हैं, जिसको स्वास्थ्य विभाग लगातार लीपापोती करता रहा है। वहीं मुखिया ने एएनएम व उनके पति को ग्रामीणों के सामने हीं फटकार लगाते हुवे कार्यशैली में अविलंब सुधार लाने की हिदायत दी।