माइंस के लिए निन्हीत स्थल का एडीओ के नेतृत्व में टीम ने किया निरीक्षण
गिद्धौर(चतरा)। सोमवार को सिमरीया अनुमंडल पदाधिकारी सुधीर कुमार दास के नेतृत्व में डीएमओ गोपाल दास व सिमरीया एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी की टीम ने गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत इचाक गांव में माइंस के लिए चिन्हीत स्थलक का निरीक्षण किया। इस दौरान कई ग्रामीणों ने माइंस का विरोध किया तो कई ग्रामीण जमीन देने की बात कही। एसडीओ ने बताया कि उपायुक्त अबू इमरान के द्वारा गठित जांच टीम के द्वारा जांच की गई है। विवादित माइंस को लेकर जांच कर उपायुक्त को रिपोर्ट सौंप देने की बात कही। इस दौरान थाना प्रभारी गुलाम सरवर सहित अन्य शामिल थे।