सामुदायिक पुलिसिंग के तहत राष्ट्रीय स्तर के ताइक्वांडो खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

0
275

सामुदायिक पुलिसिंग के तहत राष्ट्रीय स्तर के ताइक्वांडो खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

चतरा। सदर थाना प्रांगण में राष्ट्रीय स्तर के ताइक्वांडो खिलाड़ी, कोच, रेफरी एवं पदाधिकारियों को किया गया सम्मानित। यह कार्यक्रम सामुदायिक पुलिस के तहत आयोजित की गई। जिसमें प्रशिक्षु डीएसपी वसीम रजा एवं सदर थाना प्रभारी मनोहर करमाली ने संयुक्त रूप से थाना परिसर में  खिलाड़ी दीपज्योति कुमारी, प्रगति कुमारी, वर्षा रानी, मेहुल करमाली, शुभम सिंह, श्रेया कुमारी, ईशा रंजन, अंकित कुमार, आदित्य कुमार, दिलीप कुमार, पलक राज, रौशन भोक्ता, पीयूष राज, उज्ज्वल कुमार, अर्णव कुमार लक्की आदि को पुष्प गुच्छ के साथ डायरी, कलम, फ़ाइल और साथ में राष्ट्रीय स्तर पर मिले प्रमाण पत्र आदि देकर सम्मनित किया। मौके पर चतरा जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष एवं सेवा निर्वित शिक्षक मो. जमालुद्दीन, सचिव सह प्रशिक्षक विकास कुमार केशरी, संयुक्त सचिव संजीत मिश्रा, कोषाध्यक्ष सूरज कुमार, हेलाल अख़्तर, राष्ट्रीय रेफ़री सुनीता कुमारी, एवं सूर्यप्रकाश सिन्हा, आदि को भी समान्नित किया गया। इस अवसर पर सदर थाना प्रभारी ने खिलाड़ियों को थाना के बारे में जानकारियां दी और बताया कि आप खिलाड़ी के साथ एक विद्यार्थी हैं आप अगर अभी से सामाजिक सुरक्षा एवं विकास की जानकारी रखेंगे तो अपराध को जड़ से खत्म किया जा सकता है। आप लोगों को प्रेरित करें कि बुराई का साथ छोड़कर अच्छाई के साथ रहें बुरी लत का शिकार होने से बचें एवं साथ हीं सड़क सुरक्षा की भी जानकारी इनके द्वारा दी गयी। मौके पर ताइक्वांडो संघ के संरक्षक मुकेश साह, कुमार विवेक सिंह, प्रदीप कुमार, सचिन्द्र पासवान, श्रीराम शास्त्री, जुगल कुमार, देवानंद कुमार, रीना दुबे आदि ने पुलिस प्रशासन की प्रशंसा की।