स्कूली बच्चों के बीच स्वेटर व जूता का किया गया वितरण, पा कर बच्चे के खिल उठे चेहरे
कुंदा(चतरा)। कुंदा प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित उच्च सह मध्य विद्यालय बौधाडीह में सोमवार को प्रथम व द्वितीय कक्षा के लगभग 53 स्कूली बच्चों के बीच स्वेटर व जूता का वितरण किया गया। इस दौरान बौधाडीह मुखिया अनिता देवी ने बच्चों को नियमित विद्यालय आने व ठंड को देखते हुए स्वेटर पहन कर आने की बात कही। वहीं विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष संजय यादव ने बच्चों को पढ़ाई के साथ सफाई पर विशेष ध्यान देने को काहा। वितरण के दौरान प्रधानाध्यापक राजू रंजन, सहायक अध्यापक महेश यादव समेत स्कूली बच्चे उपस्थित थे।