किसानों को दिया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण, प्रशिक्षक ने कहा प्रत्येक तीन वर्ष पर किसान कराएं मिट्टी की जांच

0
95

किसानों को दिया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण, प्रशिक्षक ने कहा प्रत्येक तीन वर्ष पर किसान कराएं मिट्टी की जांच

गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड कार्यालय परिसर में संचालित सिंगलविंडो में सोमवार को किसानों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में उपस्थित किसानों को प्रशिक्षक धर्मा उरांव ने मिट्टी का नमूना संग्रह कर उपयोग करने, प्राकृतिक खेती, खेती में लगे रवि फसल का उपचार आदि से सम्बंधित कई जानाकरी दिया। प्राकृतिक खेती से होने वाली लाभ की भी जानकारी दी गई। साथ ही रवि फसल में लगे कीट के उपचार की विधि बताने के साथ प्रत्येक तीन वर्ष पर किसानों को मिट्टी की जांच कराने की सलाह दिया गया। यहां तक की किसानों को बीज उपचार की भी विस्तार से जानकारी दिया गया। साथ ही प्रशिक्षक ने कहा कि मृदा स्वास्थ्य को लेकर कृषि विभाग द्वारा कई उपाय किए गए हैं। जिसका किसानों को लाभ लेना चाहिए। प्रशिक्षण में बीटीएम अमरेंद्र पांडेय, एटीएम दीनदयाल प्रसाद, महावीर दांगी, सुरेश प्रसाद राणा सहित अन्य शामिल थे।