सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में लोगों कि उमड़ी भारी भीड़, लगाए गए थे विभिन्न विभागों के स्टॉल
सिमरिया/टंडवा/इटखोरी(चतरा)। सिमरिया प्रखंड के बन्हें पंचायत सचिवालय, इटखोरी प्रखंड के धनखेरी पंचायत अंतर्गत परोका व टंडवा प्रखंड के सराढू पंचायत सचिवालय परिसर में सोमवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सिमरिया के बन्हे में कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ नीतू सिंह, मुखिया सुधीर कुमार सिंह, उप मुखिया जीवन सहित अन्य प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में पंचायत क्षेत्र के सुदूरवर्ती इलाकों से काफी संख्या में पहुंचे लोगों ने अपने जरूरत के अनुसार फॉर्म भरकर संबंधित स्टॉल में जमा किया। सबसे अधिक भीड़ अबुआवास के स्टॉल पर दिखा। बीडीओ एवं मुखिया ने सभी विभाग के स्टॉलों का निरीक्षण कर संबंधितों को कई आवश्यक निर्देश दिए। वहीं इटखोरी प्रखंड क्षेत्र के धनखेरी पंचायत अंतर्गत परोका में आपके द्वारा कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ बीडीओ सोमनाथ बाकिरा, सीओ रामबिनय शर्मा, मुखिया रीना देवी, उपमुखिया मो सतार, बीपीओ जितेंद्र कुमार, वार्ड सदस्य संगीता देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। शिविर में सभी विभाग के स्टॉल लगाए गए थे। अबुआ आवास स्टॉल में ज्यादातर जरूरतमंदों को देखा गया।मुखिया ने कहा कि जरूरतमंदों के लिए सभी विभागों के द्वारा स्टॉल लगाए गए, फिर भी यदि कोई जरूरतमंद व्यक्ति शिविर में नहीं पहुंच पाए हैे तो वे पंचायत में आकर आवेदन दे सकते हैे। वहीं टंडवा प्रखंड क्षेत्र के सराढू पंचायत में आयोजित आपके द्वार कार्यक्रम के तहत लगाये गये विभागवार स्टॉलों में पहुंचे ग्रामीण योजनाओं के लाभ व जानकारी प्राप्त करने को लेकर उत्साहित दिखे। जानकारी देते हुवे बीडीओ देवलाल उरांव ने बताया कि 1353 मामलों में अबुआ आवास के लिए 1015 आवेदन ग्रामीणों ने दिया। वहीं स्वास्थ्य एवं पोषण से संबंधित 85, धोती-साड़ी व कंबल वितरण 55 तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन से जुड़े 15 ग्रामीणों को ऑनस्पॉट लाभ दिया गया। शेष मामलों का त्वरित निष्पादन जांचोपरांत करने की बात कही। मौके पर स्थानीय मुखिया समेत बीस सूत्री अध्यक्ष सुभाष यादव, सीओ राजेन्द्र दास, लिपिक सीताराम दास, बीपीओ सुबोध पासवान, अभिषेक कुमार व ग्रामीण शामिल थे।