झारखण्ड/गुमला: घंटे भर बंद कमरे में हुई कांग्रेस के दिग्गजों की बैठक के बाद प्रेस कांफ्रेंस आयोजित करते हुए अविनाश कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में झारखण्ड की लोकसभा सीट सहित अन्य सीटों पर कांग्रेस जीत हासिल करेगी और देश में लोकसभा चुनाव 2024 में देश की जनता भाजपा को सत्ता से बाहर करने का काम करेगी. उन्होंने इंडिया गठबंधन को बहुमत मिलने की बात करते हुए कहा कि सभी विपक्षी दलों को लेकर यह गठबंधन से लोकसभा चुनाव जीतने का काम किया जाएगा और आज की बैठक जो लोहरदगा लोकसभा समन्वय समिति द्वारा गुमला में आयोजित किया गया था इस बैठक में लोकसभा क्षेत्र के सभी प्रमुख लोगों के साथ विचार-विमर्श बैठक में लोकसभा चुनाव 2024को लेकर मंत्रणा की गई है और इसमें देखें तो कांग्रेस कमेटी में काफी उत्साह देखा गया है और निश्चित रूप से कांग्रेस प्रत्याशी यहां से जीतेंगे और इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सह झारखण्ड राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव सहित मंत्री बन्ना गुप्ता, प्रदेश के राजेश ठाकुर, पूर्व शिक्षा मंत्री सह कांग्रेस की वरिया गीताश्री उरांव सहित कांग्रेस के गुमला-जिला लोहरदगा जिला कमेटी के कांग्रेस जनों की उपस्थिति थी।